छत्तीसगढ़

जनचौपाल के दौरान कलेक्टर ने सुनी लोगों की फरियाद

बेमेतरा , नवम्बर 2021

कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने संयुक्त जिला कार्यालय मे आयोजित साप्ताहिक भेंट मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर जनचौपाल में आज विभिन्न विभागों से संबंधित 28 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, बेरला संदीप ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

        आज मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनचौपाल के दौरान भानमति धीवर ग्राम खर्रा पोस्ट कुसमी बेरला द्वारा मछुआरा सहकारी समिति मर्या. तारालीम के अध्यक्ष द्वारा बिना कारण सदस्य पद से हटाये जाने की शिकायत की, आशा यादव वार्ड क्रमांक 15 बेमेतरा ने कोविड-19 से मृत्यु के संबंध मे आपदा मोचन निधि से अनुग्रह राशि प्रदान करने के संबंध मे, ग्राम तेंदु के राजू निषाद ने गलत रिडिंग के कारण अधिक बिल आने के संबंध मे, श्रीमती लील कुमारी लावातरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, आशीष चतुर्वेदी ग्राम गोपालपुर ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने, जल शुद्धिकरण संयंत्र के 6 जलप्रदाय ऑपरेटरों ने 6 माह का मानदेय दिलाये जाने के संबंध मे, कौशल धु्रवे ग्राम कुरदा निवासी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के अन्तर्गत चना फसल का मुआवजा दिलाने, पुनीत राम साहू अंधियारखोर निवासी ने ग्रामीण आबादी पट्टा के लिए आवेदन दिए हैं। कलेक्टर ने भेंट-मुलाकात जनचौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से निराकृत करने एवं ऑनलाइन एण्ट्री कर समय-सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *