छत्तीसगढ़

21वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता आज से

फ्लोर बाल, शूट बाल, टारगेट बाल, च्वाईकांडो और हाकी खेल में 920 बालक-बालिकाएं सम्मिलित होंगे

बिलासपुर / नवम्बर 2021

 बिलासपुर में 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज 19 नवम्बर से प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में फ्लोर बाल 17 -19 वर्ष, टारेगट बाल 19 वर्ष, शूट बाल 19 वर्ष, च्वाईकांडो 16-17-19 वर्ष, बालक-बालिका एवं नेहरू हाकी 15, 17 वर्ष बालक, के खेल आयोजित होंगे। जिसमें राज्य के 5 संभाग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा के 920 बालक-बालिकाएं सम्मिलित होंगे।

कलेक्टर द्वारा प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है। नगर पालिक निगम को समस्त खेल मैदानों व आवास स्थलों में शौचालयों की साफ सफाई, विद्युत एवं वाटर टेन्कर की व्यवस्था, मच्छररोधी फाग स्प्रेयिंग की व्यवस्था, जे.सी.बी. एक्सीवेटर, रोलर द्वारा खेल मैदान समतलीकरण का कार्य सौंपा गया है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को खेल मैदान एवं आवास स्थलों पर भ्रमण कर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को रेलवे स्टेशन से आवास स्थलों तक लाना एवं वापसी हेतु स्टेशन पहंुचाना तथा खेल मैदान से आवास स्थलों हेतु छात्रों को लाना ले जाना, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को फ्लेग पोल, पानी टेन्कर, खाद्य नियंत्रक को खिलाड़ियों के भोजन व्यवस्था हेतु गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराना, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को आवास एवं खेल मैदानों पर सुरक्षा व्यवस्था, जनसम्पर्क विभाग को प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार प्रति दिवस करने एवं खेल युवा कल्याण विभाग को हाकी एस्ट्रोटर्फ मैदान, कबड्डी मैट एवं जिला खेल परिसर का इण्डोर हाल उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है।

चार दिवसीय प्रतियोगिता अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंदरी में फ्लोरबाल, 17,19 वर्ष बालक-बालिका का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में टारगेट बाल 19 वर्ष बालक-बालिका, पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या उ.मा.विद्यालय में शूटबाल 19 वर्ष बालक-बालिका और च्वाईकांडो 14,17,19 वर्ष बालक-बालिका एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, हाकी एस्ट्रोटर्फ मैदान मंे नेहरू हाकी प्रतियोगिता 15,17 वर्ष बालक का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *