रायपुर , नंवबर 2021/राज्य शासन द्वारा आम जनता की समस्या को सुनने एवं निराकरण करने हेतु जनदर्शन लगाये जाने के निर्देश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रायपुर में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रायपुर में तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, आजाद चौक, उरला, माना में उनके कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जनदर्शन आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, पुरानी बस्ती, विधानसभा, नवा रायपुर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, रायपुर उनकेे कार्यालय में प्रत्येक बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनदर्शन आयोजित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे इस समय कार्यालय में उपस्थित रहें। समस्या का यथासंभव तत्काल निराकरण करने का प्रयत्न करें। यदि कोई व्यक्ति किसी अवैध गतिविधि की सूचना देता है और नाम गोपनीय रखना चाहता है तो शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखते हुए सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करें।