रायगढ़, नवंबर 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने फायर सेफ्टी नॉम्र्स के तहत अस्पताल तथा बहुमंजिला ईमारतों, मॉल आदि में अग्नि शमन व्यवस्था की पूर्व में हुई जांच प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित संस्थानों द्वारा कमियों को दूर किया गया है अथवा नहीं इसकी पुन: जांच करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त, डिस्ट्रिक कमांडेंट व संबंधित अधिकारियों को दिए। संस्थानों द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने पिछले दिनों पटवारियों के किए गए ट्रांसफर के आधार पर उनकी ज्वाइनिंग की जानकारी ली। सभी संबंधित एसडीएम ने जानकारी दी कि पटवारियों को रिलीव कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 25 नवम्बर की स्थिति में सभी पटवारियों की उनकी नवीन पदस्थापना के स्थान पर ज्वाइनिंग हो जानी चाहिए। ज्वाइनिंग नहीं करने वाले पटवारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना के मद्देनजर कोविड टेस्टिंग लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड पॉजीटिव पाए जा रहे मरीजों की कांटेक्ट टे्रसिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के संंबंध में उपार्जन केन्द्रों में सभी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए। वहां शेड तथा अप्रोच रोड निर्माण का काम जल्द पूरा करने के लिए कहा। उप पंजीयक सहकारिता को ट्रायल रन के पहले सभी तकनीकी तैयारियां करने के निर्देश दिए। साथ ही बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए खाद्य विभाग को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने गौठानों में पशुओं के लिए पर्याप्त सूखे चारे की व्यवस्था के लिए पैरादान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की समीक्षा की तथा स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी व स्कूलों में भी पेयजल आपूर्ति का कार्य जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आरटीओ तथा पुलिस विभाग को ओव्हर लोड गाडिय़ों पर नियमित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्र, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों के लिए दिए निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सारंगढ़ नगर पालिका परिषद तथा रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 तथा 25 में निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन क्षेत्रों में लगे आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।