छत्तीसगढ़

25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक दिग्विजय स्टेडियम के बेडमिंटन कोर्ट में आयोजित होेंगें सभी मैच

राजनांदगांव , नवम्बर 2021 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कम्पनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मेजबानी में 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक अन्तक्र्षेत्रीय विद्युत बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव स्थित दिग्विजय स्टेडियम के बेडमिंटन कोर्ट में किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में विद्युत कम्पनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को क्रीड़ा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा, प्रतिबद्धता एवं खेलभावना को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा।
विद्युत कम्पनी के क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव कार्यपालन अभियंता सिविल श्री यु. पी. वर्मा ने इस प्रतियोगिता के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के विद्युत कम्पनियों की 10 क्षेत्रीय टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। दिग्विजय स्टेडियम के बेडमिंटन कोर्ट में आयोजित इस प्रतियोगिता में कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा (जांजगीर चांपा), बिलासपुर क्षेत्र, रायपुर केन्द्रीय, रायपुर क्षेत्र, जगदलपुर क्षेत्र, राजनांदगांव क्षेत्र, दुर्ग क्षेत्र एवं अम्बिकापुर क्षेत्र के टीमों के खिलाड़ी अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में पुरूश एकल, महिला एकल, युगल पुरूश, युगल महिला एवं ओपन पद्धति से लाॅट निकलकर सभी मैचों का आयोजन किये जायेंगें। सभी मैचो के लिए निर्णायक की भूमिका में जिला षिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त रेफरी उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी. के. मेश्राम के मुख्य आतिथ्य में होगा।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष पाॅवर कंपनी के अंतर्गत होल्डिंग कंपनी के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में राजनांदगांव क्षेत्र को अन्तक्र्षेत्रीय विद्युत बेडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व सौंपा गया है। देष एवं प्रदेष मेें संस्कारधानी के नाम से प्रसिद्व राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर विद्युत कम्पनीज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्श का माहौल हैं। पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कम्पनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के गत वर्श के सफल आयोजन को देखते हुए सभी मैच बेहद ही रोमांचक होने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *