जगदलपुर, नवंबर 2021/ कार्यालय कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से 18 पीड़ित परिवार के लिए 72 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसके तहत् तहसील जगदलपुर के ग्राम सिडमुड निवासी समीर की मृत्यु पानी में डूबने से माता-पिता को, ग्राम उपनपाल निवासी सुकल की मृत्यु पानी में डूबने से बड़े भाई को, ग्राम जामावाडा निवासी रूसी की मृत्यु पानी में डूबने से दोनों पत्नीयां को, ग्राम कान्दुलगुडा बिलोरी निवासी नडगूराम की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र को, ग्राम पुसपाल निवासी सुखराम बघेल की मृत्यु पानी में डूबने से माता को, तहसील बस्तर के ग्राम मांझीपारा निवासी माहरूराम की मृत्यु पानी में डूबने से पिता को, ग्राम मरलेंगा निवासी मंगतू की मृत्यु पानी में डूबने से माता को, तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम मारेंगा निवासी पीलूराम उर्फ की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि को, ग्राम बदरेंगा निवासी अजय की मृत्यु सांप काटने से पिता को, ग्राम आदवाल निवासी कविता की मृत्यु सांप काटने से माता को, तहसील तोकापाल ग्राम छापरभनपुरी निवासी लालो की मृत्यु पानी में डूबने से पन्ति को, ग्राम मण्डवा निवासी समदू की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी को, ग्राम डोंगरीगुडा निवासी धनसाय की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी को, ग्राम तेली मारेंगा निवासी भजेन्द्र की मृत्यु पानी में डूबने से पिता को, तहसील दरभा के ग्राम कोटमसर निवासी पीजूराम नाग की मृत्यु पानी में डूबने से पन्ी को, ग्राम छापरभनपुरी निवासी परानू की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी को सहित ग्राम कोण्डालुर निवासी जयंती बघेल की मृत्यु पानी में डूबने से पिता को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई।