छत्तीसगढ़

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन

बीजापुर नवंबर 2021

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के तहत् समर्थन मूल्य पर धान उपार्जतन अवधि के दौरान धान विक्रय हेतु पंजीयन, भुगतान एवं अन्य शिकायत के निराकरण हेतु जिला स्तर पर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 07853-220023 पर संपर्क किया जा सकता है। शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एसडीएम बीजापुर श्री देवेश ध्रुव होंगे और डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, खाद्य अधिकारी श्री बीएल पदमाकर एवं सहकारी संस्थाएं श्री अनिल तारम सदस्य नियुक्त किये गये हैं। उक्त अधिकारियों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीयन, भुगतान एवं अन्य शिकायतों का निवारण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *