रायपुर 2 दिसम्बर 2021/ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने कल धान खरीदी केन्द्र बोरियाकला एवं माना में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ किया। इसी तरह रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनायण शर्मा ने भाठागांव के सेजबहार और दतरेंगा सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ के किया। उन्होंने कृषकों को बताया की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तहत इस वर्ष 1 करोड़ 5 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी।
श्री पंकज शर्मा ने राजीव गांधी न्याय योजना की तारीफ की और कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा कृषकों को विभिन्न कार्याे के लिए अनुदान सहित ऋण उपलब्ध कराया जाता है। सहकारी समितियों से जुड़े कृषकों को तार फेसिंग हेतु 30 हजार प्रति एकड़ से बढ़ाकर ऋण की राशि को 50 हजार और अधिकतम पांच लाख किया गया है। मध्यमकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण कम ब्याज दर पर बैंक के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे है। इस अवसर पर बोरियाकला सरपंच माधवी वर्मा, धनेली सरपंच श्री संदीप वर्मा भी उपस्थित थे।