छत्तीसगढ़

महिला शक्ति केन्द्र के वालिंटियर्स करेंगे शासन की योजनाओं को साकार युवा शक्ति केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सुकमा / दिसंबर, 2021/ महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित केन्द्र शासन की महिला शक्ति केन्द्र अन्तर्गत वालिंटियर्स का प्रश्क्षिण कार्यक्रम एकीकृत परियोजना सुकमा के द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में वालिंटियर्स को शासन-प्रशासन द्वारा विभिन्न विभिगों में संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया। इसके अन्तर्गत पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अलावा जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में वालिंटियर्स को विस्तार से बताया गया। जिले के ग्रामीण अंचलों में शासन की योजनाओं सहित स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के प्र्रचार हेतु आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामों से चयनित युवाओं को वालिंटियर्स के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे वे मैदानी स्तर पर शासन की योजनाओं को साकार करेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, भगिनी प्रसूति योजना, किशारी बालिका सशक्तिकरण, बाल अपराध एवं बाल संरक्षण, सुपोषण अभियान के तहत कुपोषण एवं एनिमिया से निजात पाने ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों का उपभोग करने, कोविड उपयुक्त व्यवहार के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करने सहित अन्य बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रीति दुर्गम, परियोजना अधिकारी उत्तम प्रसाद, रविन्द्र धृत लहरे संरक्षण अधिकारी, राजेश बघेल एवं महेश झरकर जिला समन्वयक यूनीसेफ सहित सेक्टर पर्यवेक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *