छत्तीसगढ़

रक्तदान मानवता की सेवा की दृष्टि से महादान – कलेक्टर,जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन,

जांजगीर-चांपा,06 दिसम्बर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि आवश्यकता मंद और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान महान और अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद करने तत्पर रहेगा।
कलेक्टर ने आज जिला अस्पताल में मिशन रक्तदान और टीम मानवता जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का संत गुरु घासीदास के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती माह के अवसर पर मिशन रक्तदान सेवा संस्थान और टीम मानवता द्वारा रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया है। कलेक्टर ने रक्तदाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की दृष्टि से महादान है। इस सराहनीय व पुनीत कार्य से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा भी ऐसे कार्यों के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। इस अवसर पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत सहित मिशन रक्तदान सेवा संस्थान एवं टीम मानवता के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *