अम्बिकापुर /दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राईस मिलरों की बैठक लेकर कस्टम मिलिंग की समीक्षा की। उन्होंने कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के लिए सभी पंजीकृत राईस मिलरों को शीघ्र बैंक गारंटी कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ ही कस्टम मिलिंग भी शुरू करना है। इसके लिए सबसे पहले मिलर और खाद्य विभाग के बीच बैंक गारंटी संबंधित एग्रीमेंट करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बैंक गारंटी कराने में बैंक से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो मिलर लीड बैंक मैनेजर से संपर्क करें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक गारंटी में मिलरों को होने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने बारदाना संग्रहण की समीक्षा करते हुए कहा कि नए बारदानों की कमी को देखते हुए राईस मिलरों को दिए गए लक्ष्य के अनुसार बारदाना संग्रहित करें। उन्होंने बारदाना के नोडल अधिकारी को उपार्जन केन्द्र वार बारदाना की आवश्यकतानुसार बारदाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राईस मिलरों के पास शेष बारदानों के संग्रहण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने राईस मिलरों को होने वाली बिजली की समस्या के निराकरण के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं बारदाना के जिला नोडल अधिकारी श्री सीएस पैकरा, जिला विपणन अधिकारी श्री आरपी पांडेय, लीड बैंक अधिकारी श्री प्रियेश गौतम सहित खाद्य विभाग के अधिकारी एवं मिलर्स उपस्थित थे।