कवर्धा, दिसम्बर 2021 छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग तथा एक निजी चैनल के तत्वावधान में आज कवर्ध के शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवा छत्तीसगढ़ क्विज कांटेस्ट 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर शिक्षा विभाग व जनसंपर्क विभाग की टीम ने इस क्विज प्रतियोगिता को सफल रूप दिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं और बारहवीं 12 में अध्ययनरत जिले विभिन्न स्कूलो 719 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में महराजपुर उच्चतर माध्यमिक शाला के कक्षा 12वीं के छात्र श्री करण पटेल और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र श्री मनीष श्रीवास से 52-52 अंक हासिल कर टॉप किया। क्विंज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, भागौलिक, ऐतिहासिक, पर्यटन तथा पुरातत्व तथ्यों के साथ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं संबंधित प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान पर आधारित तीस प्रश्न पूछे गए थे। क्विज प्रतियोगिता कुल 60 नम्बर के थे। जिले के दस से अधिक विद्यार्थियों ने सामान 50 अंक हासिल किया।
क्विंज प्रतियोगिता में प्रथम हासिल करने वाले मनीष श्रीवास और करण पटेल ने इस प्रतियोगिता को बहुत अच्छा प्रयास बताया। अन्य विद्यार्थियों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन बीच-बीच में होते रहना चाहिए। क्वीज प्रतियोगिता का नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा ने अवलोकन किया। उन्होने सभी सफला विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ और आईबीएसी न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य छत्तीसगढ़ के गांवों में छूपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करना है। उन्होने बताया कि राज्य भर सभी जिले से दो टॉप विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। यह प्रतियोगित तीन चरणों में होगी। फाइनल प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाडेय ने दोनों टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होने सभी विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया। उन्होने कहा कि सभी बच्चों में आगे बढने के लिए प्रतियागिता की भावना होनी चाहिए। उन्होने स्कूली पाठ्यक्रम के अलावा सामान्य ज्ञान अर्जन के लिए अनेक उपाय बताए। शिक्षा विभाग से सहायक संचालक श्री यूआर चन्द्राकर, श्री सतीश कुमार यदु, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब डड़सेना, आईबीसी जिला प्रमुख श्री अजय यादव व रायपुर से आए अन्य सहयोगी विशेष रूप से उपस्थित थे।