छत्तीसगढ़

संयुक्त और क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा में 24 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल दो पालियों में आयोजित परीक्षा के लिए बनाए गए 41 केंद्र

अम्बिकापुर / दिसम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को आयोजित संयुक्त और क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा में जिले के 24 हजार 485 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी जिसके लिए अम्बिकापुर में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण भगत ने बताया कि प्रथम पाली पूर्वान्ह 9 बजे से सहायक ग्रेड-3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की संयुक्त भर्ती परीक्षा 11 केंद्रों में आयोजित होगी जिसमें 5 हजार 238 अभ्यर्थी  शामिल होंगे। द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी जिसमें 41 परीक्षा केंद्रों में 19 हजार 247 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *