बीजापुर / दिसंबर 2021.बीजापुर जिले की एजुकेशन सिटी स्थित स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय एकलव्य विद्यालय क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने ध्वजारोहण कर आयोजन का शुभारंभ कियाएतत्पश्चात प्रतिभागियों से परिचय कर खेल भावना के साथ खेलने की समझाइश देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहूएएसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार ध्रुवए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री श्रीकांत दुबे सहित अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव में जिले के सभी विकास खंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के छात्र.छात्राएँ भाग लिए है।दो दिवसीय आयोजन 21एवं 22 दिसंबर को आयोजित होगी जिसमें एथलेटिक्स, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक,तवा फेंक,भाला फेंक,कबड्डी, खो-खो,व्हालीबाल, फुटबॉल, बेडमिंटन,तीरंदाजी, खेल इवेंट्स सहित वाद.विवादए भाषण, निबंध, चित्रकला और एकल नृत्य, एकल गीतए सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गीत इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।