राजनांदगांव दिसम्बर 2021। शासन के 3 वर्ष पूरे होने पर डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बेलगांव के हाट बाजार में लगाए गए जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंचे। हाट बाजार की चहल-पहल के बीच फोटो प्रदर्शनी देखकर ग्रामवासियों ने उत्सुकता एवं खुशी जाहिर की। इस अवसर पर डोंगरगढ़ के जनपद सीईओ श्री लक्ष्मण कचलाम ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और ग्रामवासियों को बताया कि शासन के 3 वर्ष पूरे होने पर यह फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई है। जिसमें सभी ग्रामवासी लाभ लें। किसान श्री छविराम सिन्हा ने कहा कि आज बाजार का दिन है जिससे शासन की योजनाओं की जानकारी बहुत सारे लोग ले सकेंगे और यह लोगों से संपर्क करने का एक बढिय़ा प्रयास है। मुझे यह बहुत अच्छा लगा कि शासन की योजनाओं की जानकारी देने के लिए फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है और नि:शुल्क पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर लघुवनोपज की खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की प्रशंसा की। बेलगांव निवासी श्री राकेश सिन्हा बाजार आए थे। उन्होंने जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना को उत्सुकतापूर्वक देखा और उसकी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बिजली बिल हाफ योजना से प्रभावित हुए और बैनर की फोटो खींची। उन्होंने कहा कि वे भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों को जनमन एवं अन्य योजनाओं से संबंधित ब्रोशर जनसामान्य को वितरित की गई।
कोलेइंद्रा गांव के निवासी दिव्यांग श्री गोवर्धन लाल वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी उन्हें बहुत अच्छी लगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की सराहना की। श्री गोवर्धन लाल वर्मा ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में आना सार्थक रहा। योजनाओं की जानकारी लेने की उनकी जिज्ञासा एवं उत्साह से जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों ने खुशी महसूस की। जनसंपर्क विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री आनंद चतुर्वेदी ने ग्रामवासियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। सरपंच श्री छबिलराम साहू, सचिव श्री वीरेन्द्र कुमार धरमगुडे, सहायक सचिव श्री कोमेश कुमार भालेकर, श्री चेतन नाथ योगी, श्री यशवंत यादव, श्री भगवत सिन्हा, श्री शत्रुघन बाग सवार, श्री नरोत्तम, श्री रामकेश साहू, श्री प्रकाश पटेल, श्री मुरली बेटमा, श्री नारद साहू, श्री प्रभु साहू, श्री धनराज जैन, श्री छबील राम, श्री लाली राम, श्री चेतन सिन्हा, श्री धनेश्वर सिन्हा, श्री निषाद सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।