छत्तीसगढ़

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 दिसम्बर को

रायगढ़, दिसम्बर2021/ निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 29 दिसम्बर 2021 को प्रात: 10:30 बजे, स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
प्लेसमेंट कैम्प में जिन पदों पर भर्ती किया जाना है इनमें चैतन्य इंडिया फाईनेंस प्रा.लि.इंदिरा नगर टीकरापारा रायगढ़ में कस्टमर केयर रिलेशनशीप, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर, ब्रांच मैनेजर के लिए 50 पदों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12 वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण जरूरी है। उक्त सभी पद केवल पुरूष आवेदकों के लिए है। इसी तरह मगध इलेक्ट्रीकल जगदलपुर में इलेक्ट्रीशियन में 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही होटल पुष्पक एवं कृष्णा बेकरी, मुख्य चिकित्सालय के सामने रायगढ़ में आइस सेफ, मैस सेफ एवं हेल्पर के 10 पद के लिए 8 वीं उत्तीर्ण एवं ड्राइवर में 4 पदों में अनुभवी को भर्ती की जाएगी। जिसमें उनका लाईसेंस होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *