छत्तीसगढ़

शासन की स्वरोजगार योजनाओं की प्रक्रिया है नि:शुल्क बिना ट्रेनिंग जल्द लोन पास कराने की बातें भ्रामक, आवेदकों से ऐसे कॉल व मैसेज से सतर्क रहने की अपील

रायगढ़, दिसम्बर2021/ अधिक सब्सिडी का झासा देकर मांग रहे हैं 7500 रुपये के संबंध में खबरें समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। जिसके संबंध में मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ श्री शिव कुमार राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना पूर्णत: ऑनलाईन योजना है। जिसके मुख्यत: 6 चरण है। केव्हीआईसी के वेब साईट में ऑनलाईन आवेदन, नोडल एजेंसी द्वारा आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों का परीक्षण, नोडल एजेंसी द्वारा परीक्षण उपरांत उपयुक्त आवेदनों का संबंधित बैंक की ओर अग्रेषण, संबंधित बैंक द्वारा परीक्षण एवं उपयुक्त आवेदन में ऑनलाईन ऋण स्वीकृति, स्वीकृत प्रकरणों में आवेदक द्वारा ऑनलाईन नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण उपरांत संबंधित बैंक द्वारा ऋण वितरण एवं ऑनलाईन मार्जिन मनी क्लेम। जिसकी पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन एवं नि:शुल्क है। आवेदन एवं प्रशिक्षण में कोई शुल्क की आवश्यकता नहीं है एवं आवेदक द्वारा ही ऑनलाईन प्रशिक्षण लिया जाना है।
इस संबंध में आवेदकों को अवगत कराया जाता है कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण आवेदक द्वारा ही किया जाना है और प्रशिक्षण ऑनलाईन एवं नि:शुल्क है एवं मार्जिन मनी (सब्सिडी)का क्लेम संबंधित बैंक द्वारा किया जाता है जिसके उपरांत नियमत: सब्सिडी की राशि प्राप्त हो जाती है। इसी प्रकार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित राज्य सरकार की योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑफलाईन योजना है जिसके आवेदक प्रशिक्षण एवं मार्जिन मनी वितरण की प्रक्रिया पूर्णत:नि:शुल्क है। वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ द्वारा लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है। सब्सिडी दिलाने एवं प्रशिक्षण हेतु किसी व्यक्ति/संस्था की मांग किए जाने पर एवं योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ में स्वयं उपस्थित होकर या दूरभाष 07762-222914 पर संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *