रायपुर 05 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने असामयिक वर्षा होने की संभावना तथा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आगामी 6 जनवरी से बादल छाये रहने एवं 9 से 13 जनवरी तक की अवधि में बारिश होने की संभावना को देखते हुए जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों एवं संग्रहण केन्द्रों में उपार्जित और संग्रहित धान को कैप कव्हर एवं तिरपाल से ढककर सुरक्षित रखने तथा केन्द्र में जमा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।