छत्तीसगढ़

जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 48 हजार बच्चों को लगाया गया टीका

राजनांदगांव / जनवरी 2022। जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 48 हजार बच्चों को टीका लगाया गया है। टीकाकरण के लिए बच्चों में उत्साह है तथा जिले में बच्चों का टीकाकरण शीघ्र कराने के लिए निरंतकर कार्य किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएन्ट ओमिक्रॉन को ध्यान में रखते हुए लगातार टीकाकरण का कार्य जारी है। अभी तक कहीं किसी बच्चे को टीकाकरण से परेशानी नहीं हुई है और सभी बच्चे स्वस्थ हैं। खैरागढ़ विकासखंड में एक बालक की मृत्यु हुई है। जिसके संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अल्पना लूनिया ने बताया कि बच्चा अस्थमा का पुराना मरीज था। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाड़ादाह में ईलाज के लिए आता था। पिछले 10 दिनों से बालक लगातार अस्थमा का ईलाज करा रहा था। कल रात बालक को अस्थमा के सीवियर अटैक कि स्थिति में लाया गया था। जहां बेहोशी में उल्टी गटक लेने के कारण मृत्यु हो गई। विसरा फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है। टीकाकरण से इसका कोई संबंध नहीं है।
गौरतलब है कि 18 से अधिक आयु वर्ग के लिए तथा 15 से 18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हंै। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों उपलब्ध हैं। पहली और दूसरी दोनों डोज लगायी जाएगी। जिसके लिए टीकाकरण केन्द्र मेडिकल कॉलेज पेंड्री, जिला अस्पताल बसंतपुर, दिग्विजय स्टेडियम, गुरूद्वारा साहब तथा शंकरपुर स्कूल निर्धारित किए गए है। 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को केवल कोवैक्सिन लगाया जा रहा है। अभी पहला डोज लगाया जा रहा है। जिसके लिए टीकाकरण केन्द्र सर्वेश्वर दास स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, वेसलियन इंग्लिश मिडियम स्कूल, बलदेव प्रसाद मिश्रा स्कूल बसंतपुर, स्टेट स्कूल, लखोली स्कूल तथा शंकरपुर स्कूल निर्धारित किया गया है। शंकरपुर स्कूल एवं लखोली स्कूल में 18 से अधिक आयु वर्ग तथा 15 से 18 आयु वर्ग के दोनों का टीकाकरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *