जगदलपुर, जनवरी 2022/ विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत रिक्त फार्मासिस्ट ग्रेड-2, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला एवं पुरुष) तथा ड्रेसर-01 के पदों पर भर्ती के लिए दावा-आपत्ति के बाद परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।
विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए 26 दिसंबर को परीक्षा के आयोजन के बाद 27 फरवरी को परीक्षा का माॅडल उत्तर विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर की वेबसाईट पर उपलब्ध कराया गया था तथा एक जनवरी तक दावा-आपत्ति मंगाए गए थे। दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किए जाने के पश्चात् भर्ती परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। लैब असिस्टेंट, डार्क रुम असिस्टेंट और चतुर्थ श्रेणी के सभी पदों के प्राप्त आवेदन का मेरिट सूची और तृतीय श्रेणी में घोषित परीक्षा परिणाम विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर की वेबसाईट ूूूण्रेेइइंेजंतण्बहेजंजमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।