छत्तीसगढ़

सड़क पर रहने वाले 2 बच्चों का किया गया रेस्क्यू 25 जनवरी तक चलेगा अभियान

मुंगेली 12 जनवरी  2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले में सड़क पर रहकर बालश्रम, अपशिष्ट संग्राहक,बाल भिक्षावृत्ति एवं नशा में लिप्त रहने वाले बच्चों के संरक्षण के लिए संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अभिलाषा बेहार ने बताया कि यह संरक्षण अभियान उच्चतम न्यायालय में प्रचलित जनहित याचिका के परिप्रेक्ष्य में जिला बाल संरक्षण इकाई मबावि,पुलिस विभाग,श्रम विभाग एवं चाइल्डलाइन के संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि सड़क पर रहने वाले ऐसे बच्चे जो अपनी उत्तजीविता,भोजन,पानी,वस्त्र,आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षों एवं चुनौतियों का सामना करते हैं हैं।इन बच्चों के चिन्हांकन,संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु एसओपी अनुसार चरणबद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम में भिक्षावृत्ति करते हुए 02 बालक पाये गए। रेस्क्यु किए गए बालकों को बालक कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनके माता-पिता के सुपूर्द किया गया और ग्राम सरपंच को बच्चों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई साथ ही उनके परिवार को शासन की विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने एवं प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था के लिए भी कहा गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजूबाला शुक्ला ने कहा कि बच्चों से भीख न मंगवाने तथा उन्हें शिक्षा का अधिकार देने की अपील की है। इस दौरान बालक कल्याण समिति,चाइल्ड लाईन,जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *