बलौदाबाजार,22 जनवरी 2022/कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय के नई मंडी परिसर स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का अवलोकन कर मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल किया। श्री सिंह ने कहा कि जिले में मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। हमें भविष्य की स्थिति का अनुमान कर उससे निपटने की कार्य-योजना तैयार रखना होगा। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों एवं उनके भोजन संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल किया। इस दौरान श्री सिंह ने अलग से बनाएं हुए कक्ष से हॉस्पिटल में अंदर जाकर भर्ती मरीजों को भी देखा। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि अभी अस्पताल में 19 मरीजों का इलाज हो रहा है। जिसमें से 6 मरीज संदेहास्पद है जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इन मरीजों का रिपोर्ट आना अभी बाकी है। ये सभी मरीज अलग से आइशो लेशन वार्ड में भर्ती है। डॉ प्रेमी ने कलेक्टर को जानकारी दिया की अब तक इस हॉस्पिटल से 400 से अधिक लोग इलाज़ के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ कल्याण कुरुवंशी,डीपीएम अनुपमा तिवारी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि डीएमएफ एवं जनसहयोग से 20 दिनों के रिकार्ड समय में इस 500 बिस्तर युक्त अस्पताल का निर्माण किया गया है। जिसमें 120 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त है। इसके साथ ही नवनीतम 300 लीटर प्रति मिनट की ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया गया है। यहां पर 10 मेडिकल डॉक्टरों की रूटीन में ड्यूटी लगाई गयी है।टेक्निकल एवं सपोर्ट स्टॉफ़ भी अलग से 24 घन्टे मौजूद रहतें है।
संबंधित खबरें
कुछ लोग भारत की आज़ादी की जंग में पंडित नेहरू का योगदान भूल गये है । उन्हें याद दिलाने के लिए आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल गुलाब लगा कर नेहरू के योगदान को याद किया ।
कुछ लोग भारत की आज़ादी की जंग में पंडित नेहरू का योगदान भूल गये है । उन्हें याद दिलाने के लिए आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल गुलाब लगा कर नेहरू के योगदान को याद किया ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मिलेट्स कैफे का उद्घाटन किया और लघु धान्य कोदो, कुटकी और रागी से बने व्यजंनों का आनन्द लिया
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मिलेट्स कैफे का उद्घाटन किया और लघु धान्य कोदो, कुटकी और रागी से बने व्यजंनों का आनन्द लिया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने भी लघु धान्य फसल से बने स्वादिस्ट व्यंजनों का आनन्द किया।
सी-मार्ट में स्व-सहायता समूहों, बुनकरों दस्तकारों और कुटीर उद्योगो द्वारा बनाए गए उत्पादों के साथ कोदो कुटकी रागी मिल्ट की हो रही बिक्री
कलेक्टर श्री महोबे ने सी-मार्ट का अवलोकन किया और घरेलू उपयोगी समान की खरीदी भी की छत्तीसगढ़ शासन की दूरदर्शी योजना सी मार्ट अब समूह की महिलाओं के लिए बना वरदान कवर्धा, फरवरी 2023। जिले में सी मार्ट खुलने से स्थानीय उत्पादों को बाजार तो मिला है इसके साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाओं […]