छत्तीसगढ़

वर्मी कम्पोस्ट का बढ़ाए विक्रय – कलेक्टर श्री भीम सिंह


रायगढ़, जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कृषि विभाग की मासिक समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली। बैठक में उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और उसकी बिक्री की विकासखंड वार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी एसएडीओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपने विकासखंड के अंतर्गत गौठानों में तैयार कम्पोस्ट का शत प्रतिशत विक्रय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर रबी फसलों की खेती होती है। ऐसे में खाद की डिमांड भी रहती है। इसको देखते हुए उन्होंने समितियों में पर्याप्त खाद का भंडारण करवाने के निर्देश उप पंजीयक सहकारिता को दिए। इसके साथ ही जिले में यूरिया की आपूर्ति की भी जानकारी उन्होंने जिला विपणन अधिकारी से ली तथा उन्हें मांग अनुसार पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जिले में धान के बदले अन्य फसल उत्पादन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने जिले में रागी के रकबे के विस्तार के लिए विशेष रूप से प्रयास करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके लिए उन्होंनेे किसानों को प्रोत्साहित करने और उन्हें तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के कामकाज की समीक्षा भी उन्होंने बैठक के दौरान की। धरमजयगढ़ विकासखण्ड के खलबोरा में विभाग द्वारा लगाया जा रहे गोट मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने यूनिट के लिए मशीन खरीदी करने तथा उसे चलाने की ट्रेनिंग हितग्राहियों को देने के निर्देश उप संचालक पशु पालन को दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग के कामकाज की भी समीक्षा की। इस दौरान उपसंचालक पशुपालन डॉ आर.एच.पांडे, सहायक संचालक कृषि श्री हरीश राठौर, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री कमलेश दीवान, सहायक संचालक मत्स्य पालन श्री एम.के. पाटले सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *