छत्तीसगढ़

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति हेतु निःशुल्क आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

बीजापुर 24 जनवरी 2022- जिला बीजापुर में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम भारत सरकार का उपक्रम के माध्यम से सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय एमएसएमई भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति हब योजनांतर्गत सिपेट, रायपुर द्वारा प्लासटिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे निःशुल्क रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम का प्रारंभ किया है। जिसके अंतर्गत मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग  CPC/Q0204, Machine Operator- Injection Moulding MO-IM  पाठ्यक्रम 6 माह अवधि का पाठ्यक्रम में योग्य उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित है। जिसके लिए नियम एवं शर्तें
उम्मीदवार की आयु प्रशिक्षण प्रारंभ होने के दिन न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए।
प्रशिक्षण, आवास एवं भोजन: प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सामग्री, आवास एवं भोजन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं उद्यमिता, व्यवसाय में रूचि रखने वाले अथवा मौजूदा उद्यमी, व्यवसायी होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ राज्य के आकांक्षात्मक जिले जैसे कोरबा, महासमुंद, बस्तर, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, राजनांदगांव एवं सुकमा जिला के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का चयन योग्यता, आउंसिलिंग के आधार पर किया जाएगा, काउंसिंलिंग हेतु आने पर किसी भी प्रकार का  TA/DA  प्रदान नहीं किया जाएगा, काउंसिंलिंग  के समय मूूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन नीचे दिये गयो प्रारूप में समस्त दस्तावेजों की  प्रति जैसे- शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकसूची, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, आधार कार्ड उद्यमी का प्रमाण पत्र( यदि हो तो) निवास प्रमाण पत्र, सिपेट रायपुर के पते पर ई-मेल द्वारा  cipetraipurvtc@gmail.com को भी भेज सकते है। काउंसिलिंग स्थान रायपुर
सिपेट बिना किसी कारण बताए, किसी भी आवेदन को स्वीकार, अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के उपरांत देश की विभिन्न प्लास्टिक्स कंपनी में रोजगार दिया जाएगा।
पाठ्यक्रम प्रारंभ होने की संभावित तिथि  2nd week  फरवरी 2022।
आवेदन पत्र का प्रारूप जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर कार्यालय कल्लेक्ट्रेट प्रथम तल कक्ष क्रमांक  D-9  से प्राप्त किया जा सकता है।
उक्त पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थी को प्लास्टिक्स उत्पाद बनाने की तकनीक, कच्चा माल एवं इंजेक्श मोल्डिंग मशीन को चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् प्रशिक्षणार्थी विभिन्न इंडस्ट्री में रोजगार एवं स्वरोजगार कर सकते हैं।उक्त भर्ती संबन्धी जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 8901282258 पर सम्पर्क या जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *