रायपुर 26 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में ग्रामीण संसार पत्रिका के प्रबंध संपादक श्री प्रफुल्ल पारे ने मुलाकात की । इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्रिका ग्रामीण संसार का दिसंबर माह का विशेषांक भेंट किया।
ग्रामीण संसार पत्रिका के विशेषांक में छत्तीसगढ़ सरकार की 36 महीनों की उपलब्धियों पर आधारित आलेखों का प्रकाशन प्रमुखता से किया गया है। पत्रिका का आवरण आलेख खुशहाल गांव -खुशहाल किसान पर केंद्रित है। पत्रिका में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलता नया सम्बल, कांटो की राह में विकास की चाह,सौर – सुजला से सुदूर वनांचल में किसानों के जीवन में बदलाव, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर सहित अन्य विषयों परआलेख प्रकाशित किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीण संसार पत्रिका परिवार के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं श्री शौरीन शर्मा उपस्थित थे।