छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ श्री राजपूत ने किया राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं का निरीक्षण

मुंगेली 27 जनवरी 2022// जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशीप योजनाओं का लगातार निरीक्षण कर हितग्राहियों से फ्लैगशीप योजनाओं से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायत चीनू,पण्डरभट्ठा में नरवा,गरूवा,घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत गौठान निर्माण, गौठानों में महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद,बकरी/मुर्गीपालन, सब्जी उत्पादन के बारे में और उससे होने वाले अतिरिक्त लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं में महिलाओं की आर्थिक उत्थान को प्राथमिकता दी गई है। ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत हांे। इसी क्रम में उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी याजना के तहत निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की स्वीकृत लागत, और निर्माण कार्यों की पूर्णता अवधि के अलावा कार्यरत श्रमिकों की संख्या मजदूरी भुगतान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया। इसी तरह उन्होंने विकासखण्ड पथरिया के ग्राम पंचायत किरना,छतौना और फरहदा ग्रामों में पहुंचकर गौठान में संचालित मशरूम उत्पादन, मुर्गी एवं बकरी शेड, मछली पालन, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण और बाड़ी विकास कार्य और पशुधन के लिए चारे, पानी तथा शेड निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हितग्राहियों से रूबरू होते हुए उन्हें आर्थिक विकास के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *