छत्तीसगढ़

विधायक श्री मंडावी ने किया मंगल भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन

बीजापुर 11 फरवरी 2022- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने नगर पालिका बीजापुर के वार्ड क्रमांक 06 में 150 लाख की लागत से बनने वाली डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मंगल भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। विधायक श्री मंडावी ने भूमि पूजन के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग एवं नगरपालिका बीजापुर के अधिकारियों से भवन की जानकारी ली। भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं समय-सीमा के निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं निर्माण कार्य की नियमित निरीक्षण करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, उपाध्यक्ष श्री पुरूषोतम सल्लूर, वरिष्ठ नागरिक श्री लालू राठौर सहित नगर पालिका परिषद बीजापुर के पार्षदगण जनप्रतिनिधि, मीडीया प्रतिनिधि नगरपालिका बीजापुर के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *