रायपुर 15 फरवरी 2022/संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इजीनियरिंग सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा 20 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जायेगी। इस परीक्षा के सचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा श्रीमती निधि साहू, को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर तथा श्री के.एस.पटले, डी.पी.सी., राजीव गांधी शिक्षा मिशन को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है।
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविङ-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा।