रायपुर 18 फरवरी 2022/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र के परिपालन में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार के संबंध में निर्देशित किया है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) तथा सर्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक मत के महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु देश के समस्त नागरिकों के लिए मतदाता जागरुता पर आधारित ‘‘माई वोट इस माई फ्यूचर - पावर ऑफ वन वोट‘‘ शीर्षक पर राष्ट्रीय जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोग द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी से 15 मार्च 2022 तक 5 श्रेणियों में प्रस्तावित किया गया है। जिसमें क्विज प्रतियोगिता, वीडियो बनाओ प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता, गाना प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता शामील है। भाग लेने वाले इच्छुक प्रत्येक प्रतिभागी उपरोक्तानुसार श्रेणियों में अपनी रचनात्मक्ता को सीधे भारत निर्वाचन आयोग को ई-मेल आईडी contest@eci.gov.in पर निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सकते है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बी.एल.ओ. एवं अन्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा संधारित विभिन्न व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्रचार सामग्री पोस्टर को साझा किया जाए।