छत्तीसगढ़

कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग, नगर पालिक निगम राजनांदगांव और नगर तथा ग्राम निवेश की संयुक्त टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई

राजनांदगांव 19 फरवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर राजस्व विभाग, नगर पालिक निगम राजनांदगांव और नगर तथा ग्राम निवेश की संयुक्त टीम द्वारा चिखली और ढाबा में अवैध प्लाटिंग करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। अवैध प्लाटिंग करने वालों द्वारा जल निकासी, नाली की व्यवस्था किए बिना गुणवत्ताविहीन सीसी रोड बना कर लोगों को प्लॉट विक्रय किया जा रहा है, जो कि नियमों के विरूद्ध है। जनसामान्य को झूठी और गलत जानकारी देकर उनके द्वारा प्लाट विक्रय किया जाता है, जिससे आम नागरिकों को बहुत असुविधा होती है। एक बार भूमि विक्रय करने के बाद ऐसे प्लाटिंग करने वाले परिदृश्य से हट जाते हैं और लोगों को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भटकना पड़ता है। राज्य शासन द्वारा ऐसे अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश हैं। इसी तारतम्य में नगर पालिक निगम द्वारा चिखली और ढाबा के लगभग 13 एकड़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले चार भूमिधारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की गई उनके द्वारा अवैध प्लाटिंग के लिए जो मार्ग और रास्ते बनाया जा रहे थे, उन्हें नगर निगम द्वारा उखाड़ा गया। अवैध रूप से संग्रहित कर रखे गए मुरूम और गिट्टी को भी दस्तावेज नहीं होने के कारण जब्ती किया गया। कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले में अवैध प्लाटिंग करने वालों की सूची हल्का पटवारियों द्वारा तैयार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी अवैध प्लाटिंग करने वाले व्यक्तियों पर एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई किया जायेगा। कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ला गुप्ता, उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री सूर्यभान सिंह और नगर निगम से प्रभारी अधिकारी श्री संदीप तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *