छत्तीसगढ़

15 दिवसीय योग एवं कराते निःशुल्क प्रशिक्षण 28 फरवरी से, पंजीयन 26 फरवरी तक

15 दिवसीय योग एवं कराते निःशुल्क प्रशिक्षण 28 फरवरी से, पंजीयन 26 फरवरी तकधमतरी 24 फरवरी 2022/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 15 दिवसीय योग और कराते प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिले के चारों विकासखण्ड मुख्यालय में आगामी 28 फरवरी से 14 मार्च तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक 26 फरवरी तक संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पंजीयन करा सकते हैं। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमतरी ने बताया कि धमतरी में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह में भी पंजीयन कराया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड खेल प्रभारी श्री प्रदीप सिन्हा के मोबाइल नंबर 79741-51244 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ज्ञात हो कि प्रशिक्षण में आयु बंधन नहीं है और कराते प्रशिक्षण केवल बालिकाओं और महिलाओं के लिए है। प्रशिक्षण इनडोर स्टेडियम आमातालाब धमतरी, व्हॉलीबॉल इनडोर स्टेडियम कुरूद, सद्भावना भवन मगरलोड और श्रृंगि ऋषि बैडमिंटन हॉल नगरी में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *