कवर्धा, 02 मार्च 2022। कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव परियोजना क्रियान्वयन इकाई कवर्धा के श्री दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि रबेली लखनपुर मार्ग सड़क के नवनीकरण के लिए 56.00 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है एवं कार्यादेश भी जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा।
इसी तरह कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत कुकदूर से सरईसेत सड़क लंबाई 18 किलोमीटर के मध्य ग्राम कामठी से माठपुर के बीच पुलिया का निर्माण कार्य 27 फरवरी 2022 को प्रारंभ किया गया एवं डासवर्सन का निर्माण भी प्रारंभ किया गया था। उन्होंने बताया कि डायवर्सन का कार्य पूर्ण करा लिया गया था। वर्तमान में डायवर्सन, परिर्वतित मार्ग से आवागमन चालू है।