बिलासपुर मार्च 2022। जनसंपर्क विभाग द्वारा कोटा विकासखण्ड के ग्राम उमरिया दादर में आज फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहंुचाई गई।
शिविर में पहुंचे हुए लोगों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, कोविड-19 के दौरान शासन द्वारा उठाए गए कदम, हाफ बिजली बिल, सार्वभौम पी.डी.एस., वनोपज संग्रहण आदि योजनाओं के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें योजनाओं से संबंधित अन्य प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया।
प्रदर्शनी को ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों की जानकारी एक ही जगह पर मिलने का अच्छा माध्यम बताया। ग्रामीणों ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लोग जागरूक हो रहे हैं। शिविर में सरपंच श्रीमती सूखमीन पैंकरा, उपसरपंच श्री गणेश, श्री परमेश्वर सिंह राज, श्री सूरज कुमार, श्री बृजमोहन दास, सुश्री चंदा मानिकपुरी, श्री ओमप्रकाश, श्री मंगल सिंह, श्री चंदूलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
आगामी शिविर की तिथियां – छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन 3 मार्च को विकाखण्ड तखतपुर के ग्राम राजपुर एवं मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मस्तूरी में 4 मार्च को किया जाएगा।