जांजगीर चांपा मार्च,2022/जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने विभागीय ने कहा कि हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का सामयिक लाभ मिले इसके लिए विभागीय अधिकारी और बैंक प्रबंधक आपसी समन्वय से ऋण प्रकरणों की स्वीकृति दें और ऋण राशि का समय पर वितरण करें। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में गत बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला जांजगीर की अध्यक्षता में विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा हेतु जिले के बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सी.डी. रेशियो जिन बैंको का मानक स्तर से कम है उन्हें निर्देशित किया गया की ऋण एवं जमानुपात में तत्काल बढ़ोत्तरी करते हुये मानक स्तर को प्राप्त किया जावे, जिससे जिले की शाख में वृद्धि हो सके ।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंत्यावसायी विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत ऋण प्रकरणों के निराकरण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। बैंको के प्रबंधकों को शासकीय योजनाओं के अंतर्गत प्रस्तुत प्रकरणों में 20 मार्च 2022 तक शतप्रतिशत स्वीकृति एवं ऋण राशि वितरण करने के निर्देश दिये गये। पशुपालन एवं मछलीपालन हेतु महत्वाकांक्षी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों के भी नियमानुसार त्वरित निराकरण हेतु सभी बैंको को निर्देशित किया गया।उपस्थित विभागीय अधिकारियों को बैंको के साथ समन्वय स्थापित करते हुये योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया, जिससे योजनाओं का सही एवं शीघ्र लाभ जिले की जनता को प्राप्त हो सके।
बैठक के अंत में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने धन्यावाद ज्ञापित किया।