राजनांदगांव मार्च 2022। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनय कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में 12 मार्च 2022 को वर्ष 2022 की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री देवाशीष ठाकुर ने बताया कि राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक राजीनामा योग्य मामलों के निराकरण एवं नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थायी लोक अदालत (जनपयोगी सेवा) की सदस्य सुश्री नेहा गुप्ता सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक श्री ऋषभ बाघ, पैरालीगल वालिंटियर्स श्रीमती अनुज्ञा मिश्रा सहित ग्रामीण उपिस्थत थे।
जागरूकता शिविर में स्थायी लोक अदालत (जनपयोगी सेवा) की सदस्य सुश्री नेहा गुप्ता ने सुनवाई योग्य जनोपयोगी सेवाओं के मामलों की जानकारी दी। शिविर में वायु, सड़क या जलमार्ग के द्वारा यात्रियों या माल के वाहन के लिए परिवहन सेवा, डाकतार या टेलीफोन सेवा, किसी स्थापना द्वारा जनता को विद्युत प्रकाश या जल का प्रदान किया जाना, सार्वजनिक स्वच्छता प्रणाली का मल वहन, अस्पताल या औषधालय, बीमा सेवा, बैंकिंग तथा अन्य वित्तीय संस्थानों की सेवाएं, किसी स्थापना द्वारा सामान्य जन को किसी भी प्रकार के ईधन का प्रदाय, शैक्षिक या शैक्षणिक संस्थानों, आवास और भू-संपदा सेवा के बारे में मनरेगा में कार्य करने वाली महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैरालीगल वालिंटियर्स श्रीमती अनुज्ञा मिश्रा ने ग्रामीण महिलाओं को जिले में आयोजित नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य मामले जैसे व्यवहार प्रकरण, बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थाएं, दांडिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, परिवार न्यायालय में लंबित वैवाहिक अन्य मामलें निपटाए जा सकते है।