छत्तीसगढ़

ग्राम मोहगांव के हाट बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी

राजनांदगांव मार्च 2022। विकासखंड छुईखदान के ग्राम मोहगांव के हाट बाजार में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शन लगाई गई। फोटो प्रदर्शनी के माध्मय से योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ योजनाओं से संबंधित पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का भी नि:शुल्क वितरण किया गया।
फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे ग्राम मोहगांव के श्री ऋषि कुमार मोहले ने बताया कि वह ईट बनाने का कार्य करते हंै। फोटो प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आम नागरिकों के कल्याण के लिए शासन द्वारा बहुत कुछ किया जा रहा है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी की सराहना की। ग्राम मोहगांव निवासी श्री पूरन बघेल जनसंपर्क विभाग के फोटो प्रदर्शनी में योजनाओं की जानकारी लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें मोतियाबिंद की शिकायत है। उन्हें डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी दी गई। श्री पूरन बघेल को योजनांतर्गत मोतियाबिंद के नि:शुल्क ईलाज के बारे में बताया गया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। शिक्षक एलबी श्री कृष्ण कुमार वर्मा, सहायक शिक्षक विज्ञान श्री विनोद कुमार, सहायक शिक्षक एलबी श्री बल्लू सिंह कोठारी ने शासन की महतारी दुलार योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि योजना से कोविड संक्रमण से माता-पिता को खोने वाले बच्चों के शिक्षा में बाधा नहीं आएगी। शासन का यह प्रयास सराहनी है। ग्राम मोहगांव के श्रमिक श्री छगन पटेल ने श्रमिक कार्ड से मिलने वाले शासकीय योजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहगांव के कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं छात्र-छात्राएं को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं से संबंधित पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का भी नि:शुल्क वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *