जगदलपुर, 10 मार्च 2022/अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशन में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत महिला मेटों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले की पांच महिला मेटों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। श्री सिंहदेव ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य में मेटों की संख्या में आधे से ज्यादा महिला मेटों का प्रतिशत यह बताता है कि हमारे समाज के हर क्षेत्र में महिलाएं तेजी से आगे आ रही हैं और एक सशक्त समाज में अपनी आर्थिक तरक्की की राह बना रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक महिला को परिवार की आर्थिक सहयोगी बनने के लिए प्रयास करना चाहिए ताकि वह समाज को सही दिशा में ले जा सके। आने वाले समय में ऐसे प्रयास किए जाएंगे कि मनरेगा के कार्यस्थलों पर महिला मेटों की संख्या शत प्रतिशत तक हो।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री सिंहदेव ने प्रशस्ति पत्र पाने वाली महिला मेटों को बधाई और बेहतर कार्य करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी प्रदान की। मंत्री सिंहदेव ने सभी जिलों के मेटों से बातचीत की और उनकी मांग और समस्याओं को सुनकर राज्य स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस सम्मान समारोह में बस्तर जिले के बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोदरा में कार्यरत महिला मेट डुमनी, विकासखण्ड जगदलपुर के ग्राम पंचायत आमागुड़ा में कार्यरत महिला मेट सुशीला सोनी, तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भड़िसगांव में कार्यरत महिला मेट भारती बघेल, लोहण्ड़ीगुडा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टाकरागुड़ा में कार्यरत महिला मेट राधामनी कश्यप, एवं दरभा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गुमड़पाल में कार्यरत महिला मेट मनिता कश्यप, को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास ने एनआइसी कक्ष में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच आदि भी उपस्थित रहे।