छत्तीसगढ़

शासन की कल्याणकारी योजनाआंे से गरीब से गरीब व्यक्ति भी लाभांवित हों – सांसद श्री साव

मुंगेली 10 मार्च 2022// बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद एवं मुंगेली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री अरूण साव की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद श्री साव ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सांसद श्री साव ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 के बेहतर नियंत्रण के लिए जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने बेहतर ताल-मेल के साथ कार्य किया है, जिसके परिणाम स्वरूप अब लोग कोविड-19 की चिंता से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुॅचाना जनप्रतिनिधियों और शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों का मुख्य दायित्व है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे ताकि उनके चेहरों में मुस्कान दिखे। बैठक में सांसद श्री साव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को मांग के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने पंजीकृत श्रमिकों की संख्या, सक्रिय जाबकार्डधारी परिवारों की संख्या, 100 दिवस रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों की संख्या, प्रति परिवार औसत मानव दिवस और समयबद्ध मजदूरी भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु का मौसम प्रारंभ हो गया है। ग्रीष्म ऋतु के दौरान आम लोगों को सुगमतापूर्वक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। इस हेतु उन्होंने पेयजल स्त्रोतों के रख-रखाव, हैण्डपम्पों की मरम्मत एवं सुधार तथा नल जल योजना का साफ-सफाई आदि कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में प्राप्त हुई त्रुटियों का निराकरण कर संबंधित हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि उनका भी आवास का सपना पूरा हो सके। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित और निर्माणाधीन सड़क मार्ग समीक्षा की और नवीनीकरण कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सड़क नवीनीकरण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना(एनआरएलएम), दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय साामाजिक सहायता कायक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्वशिक्षा अभियान और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में 07 मार्च 2022 की स्थिति में 01 लाख 44 हजार 695 पंजीकृत जाबकार्ड परिवार हैं। इनमें से 84 हजार 993 परिवारों को विभिन्न कार्यों के अंतर्गत रोजगार दिया गया है। इसी तरह 11 हजार 519 परिवारों ने 100 दिवस रोजगार पूर्ण कर ली है। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वर्ष 2021-22 में 160 गावों में विभिन्न निर्माण कार्यों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इनमें से 71 कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है और शेष कार्य को प्रगति पर होने की जानकारी दी। बैठक में उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में 250 सामुदायिक शौचालय निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इनमें से 165 सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। शेष सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 40 सड़कों का नवीनीकरण करने की जानकारी दी। इसी क्रम में कलेक्टर श्री वसंत ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला खनिज संस्थान न्यास, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना आदि योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक के प्रतिनिधि श्री निश्छल गुप्ता, नगरपालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जनपद पंचायत लोरमी के अध्यक्ष श्रीमती मीना नरेश पाटले, नगर पंचायत पथरिया के अध्यक्ष श्रीमती ज्योति ठाकुर, नगर पंचायत लोरमी के अध्यक्ष श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. आंचला, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, बिलासपुर संभाग के डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे सहित जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *