छत्तीसगढ़

खाद्य मंत्री ने किया कुश्ती प्रतियोगिता और गढ़कलेवा का शुभारंभ

अम्बिकापुर मार्च 2022/ छतीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता और उल्टा पानी मे गढ़कलेवा का शुभारंभ किया। दंगल में अखिल भारतीय स्तर के पहलवानों की दांव पेंच देख रकर दर्शक दांतो तले उंगली दबा लिए वहीं दूर-दूर से आये पर्यटकों ने रोमांचलक मुकाबले का तुत्फ उठाया।
दंगल प्रतियोगिता में पुरूष पहलवान में झांसी के श्याम, कानपुर के शोभित, हाथरस के नकुल एवं भुपेन्द्र, आगरा के राहुल, दिल्ली के नितिन, मथुरा के विवेक, ग्वालियर के जीतू, अंबाला के योगी राज सहित 24 तथा महिला पहलवान  में पंजाब की रेणुका, दिल्ली की नेहा, चण्डीगढ की पूनम तथा हरियाणा की सौम्या शामिल हैं।
मैनपाट महोत्सव में पहली बार आयोजित दंगल प्रतियोगिता के प्रति दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। मेला स्थल में सबसे ज्यादा भीड़ दंगल प्रतियोगिता पर ही नजर आया। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल बिहारी यादव, कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *