छत्तीसगढ़

अप्रैल के पहले सप्ताह में सी-मार्ट, होलिका दहन में गौकाष्ठ के उपयोग करनें के दिए निर्देश- कलेक्टर

बलौदाबाजार,15 मार्च 2022/गौठानो में महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को एक ही स्थान पर मुहैया कराने एवं उनके बेचने के लिए जिला मुख्यालय में एक बड़े विक्रय केंद्र के रूप में सी मार्ट खोले जाने की तैयारी की जा रही है। इसकी प्रारंभिक तैयारी पूरी हो गयी है।वर्तमान समय मे इसे अस्थायी व्यवस्था के तहत दुकानों का संचालन किया जाएगा। अस्थायी दुकान का प्रारंभ अप्रैल माह के पहले सप्ताह में किया जाएगा। जबकि सी मार्ट के स्थायी सरंचना के लिए नगर में ही 10 हजार वर्ग फिट का स्थान चिन्हांकित कर ली गयी है। जिसमे आगे की कार्रवाई की जा रही है। सी मार्ट में पार्किंग सहित लगभग 6 हजार वर्ग फिट में बड़े शॉप होगा। जिसका संचालन महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया जाएग। यहां पर सभी प्रकार की जरूरत की समान उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में इस आशय के निर्देश दिये हैं। श्री सिंह ने आज विशेष रूप से आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के आगमन के लिए तैयारियों के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दी गयी है। जिसमे गौठान एवं फ्लैगशिप स्कीम प्रमुख रुप से शामिल है। इसके साथ ही बैठक में होलिका दहन में गौकाष्ठ का उपयोग करनें के निर्देश दिए है। शासकीय विभाग यदि अपने कार्यालय अथवा अन्य संरचना निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग करते हैं,तो इसे प्राथमिकता से आवंटित किया जाये। अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, डीएफओ के आर बढई सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम,सीईओ तहसीलदार आदि विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी ऑनलाईन मोड से जुड़कर समय- सीमा की बैठक में शामिल हुये।कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभागीय कामकाज की समीक्षा की है। इस दौरान मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिीनिक योजना में कम से कम 100 लोगों को प्रति बाजार लाभान्वित करने एवं डोर टू डोर टीकाकरण करनें के लिए निर्देश दिये गए है। कलेक्टर ने गौठानों में गोबर खरीदी,वर्मीकम्पोस्ट निर्माण एवं इसकी बिक्री के बीच तालमेल बनाकर काम करने को कहा है। सभी निर्माण एजेन्सियों को इस योजना से जोड़ने की बात कही गयी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं निःशक्त जनों के लिए छोटे-छोटे शिविर एवं कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *