अम्बिकापुर 15 मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार 20 मार्च 2022 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1ः15 बजे तक आयोजित की गई है। इस परीक्षा के लिए राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर को परीक्षा बनाया गया है।
इस परीक्षा के लिए श्रम पदाधिकारी श्री जी.डी. प्रसाद को इस परीक्षा की गोपनीय सामग्री जिला कोषालय अम्बिकापुर के स्ट्रांग रूम से प्राप्त करने तथा परीक्षा से संबंधित कार्यां के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इस परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्यां को रोकने के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। कलेक्टर द्वारा उड़नदस्ता दल में तहसीलदार अम्बिकापुर श्री भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार द्वव श्री किशोर कुमार वर्मा एवं कोमल साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई है।