गौरेला पेंड्रा मरवाही 21 मार्च 2021/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गठित वन अधिकार समितियों ( जिला स्तरीय, उपखंड स्तरीय, ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति ) के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 23 मार्च 2022 को परियोजना प्रशासक सभाकक्ष, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना गौरेला सभाकक्ष में किया जाना है। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति एवं उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति के शासकीय सदस्यों ( अधिकारियों) का प्रशिक्षण 23 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा जिला स्तरीय वन अधिकार समिति एवं उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति के जनप्रतिनिधि सदस्यों का कार्यशाला दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में समितियों के सदस्यों और संबंधित कर्मचारियों को निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होने कहा गया है।