गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 मार्च 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगर पंचायत गौरेला से लगे ग्राम पंचायत सारबहरा में बन रहे स्मृति वाटिका का निरीक्षण किया। उन्होने निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्मृति वाटिका में उद्यानिकी पौधे रोपित करने के साथ ही बाउंड्री वाल, समतलीकरण, विद्युतीकरण आदि विभिन्न कार्य शीघ्र पूर्ण कहा। उल्लेखनीय है वाटिका के विकास से नगर वासियों को बेहतर वातावरण के साथ ही उद्यान के रूप में मनोरंजन स्थल मिलेगा। स्मृति वाटिका का विकास विभिन्न विभागों -लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उद्यानिकी एवं क्रेडा के समन्वय से किया जा रहा है। इसका निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत सारबहरा है। स्मृति वाटिका के विकास लगभग 5 एकड़ क्षेत्र के किया जा रहा है। वाटिका के समीप तालाब में बोटिंग की सुविधा भी विकसित करने की योजना है।