गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 मार्च 2022/ नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले की पर्यटन स्थालों को विकासित करने के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विभिन्न पर्यटन स्थलों का निरीक्षण कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है। जिले में मुख्यरूप से राजमेरगढ़, कबीर चबूतरा, झोझा झरना, जोगी गुफा, मलानिया बांध, घाघरा बांध, सोनकुंड, बेनी बाई सहित कई अन्य स्थलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिस्ट कंपनियों के साथ काम शुरू हो गया है। आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्र में जिले की नयी पहचान स्थापित होगी।
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की जा रही पहल के तहत 12 एवं 13 मार्च को पहली बार मलनिया डैम में रात्रि शिविर का आयोजन किया गया। चादनी रात में अनगिनत तारों के बीच डैम में प्रदर्शित अद्भुत दृश्य दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए पर्यटकों को बेहद आकर्शित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चंद्राकर एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।