छत्तीसगढ़

खनिजों का अवैध परिवहन करते पकड़े गए 27 वाहन,

 जांजगीर चांपा,23 मार्च,2022/  कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला  के निर्देश पर  खनिज उड़नदस्ते की टीम द्वारा सोमवार और बुधवार को  जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आकस्मिक जांच की गई। टीम ने खनिज का अवैध परिवहन उत्खनन करने वाले 27 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को जप्त कर थानों के सुपुर्दगी में सौंपने की कार्रवाई की गई।
     खनिज अधिकारी श्री सोनी ने बताया कि गत सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन /परिवहन/भंडारण मे लिप्त वाहनों  की सघन जांच किया गई । जांच में जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में खनिज रेत के 2 ट्रैक्टर वाहन अवैध परिवहन करते पाए जाने पर  ट्रैक्टर को जप्त किया गया।जिसे सुरक्षार्थ रखा गया है।
     वही बाराद्वार थाना क्षेत्र मैं 1 रेत एवं 1मिट्टी (ईंट)के ट्रैक्टर वाहन जप्त कर सुपुर्दगी में सुरक्षित रखे गए हैं। बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिज निम्नश्रेणी चूनापत्थर के परिवहन करते हुए  2 ट्रैक्टर  एवं खनिज मिट्टी (ईंट )के 1 वाहन को जप्त करने की कार्रवाई की गई। जांजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत जांजगीर टी.आई, एवं खनिज उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम द्वारा बिरगहनी क्षेत्र से खनिज निम्नश्रेणी चूनापत्थर के अवैध परिवहन करते 3 हाईवा वाहनों को जप्त किया गया। इन वाहनों को थाना जांजगीर मैं सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है|  
      इसी प्रकार आज बलौदा थाना के नवागांव  क्षेत्र से 7 ट्रेक्टर वाहन खनिज रेत के 1 एवं ट्रेक्टर वाहन खनिज मिट्टी( ईंट) जप्त करने की कार्रवाई की गई। इन वाहनों को  जप्त करने की कार्रवाई कर सुरक्षार्थ बलौदा थाने में खड़ा किया गया है।
     पंतोरा थाना  क्षेत्र के केराकछार से 06 ट्रेक्टर वाहन खनिज रेत से भरे एवं 1 ट्रेक्टर गिट्टी , 1 हाइवा खनिज बोल्डर, 1 ट्रेक्टर खनिज मिट्टी ईंट, से भरे वाहनों को जप्त कर पंतोरा थाने में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। इस प्रकार कुल विगत 3 दिनों में 27 वाहनों पर कार्यवाही की गई । सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन ) अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई । श्री सोनी ने बताया कि कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । कार्यवाही में खनिज निरीक्षक श्री आदित्य मानकर श्री पी डी जाड़े खनिज सिपाही श्री एम.आर.वर्मा एवं श्री सावंत सूर्यवंशी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *