जांजगीर-चांपा, 24 मार्च, 2022/ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के प्रावधानों से अवगत कराने हेतु प्रशिक्षण /कार्यशाला का आयोजन 29 मार्च को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय जांजगीर के कक्ष में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण / कार्यशाला में जिला स्तरीय गठित स्थानीय शिकायत समिति एवं जिले में गठित आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष एवं 1 सदस्य को उपस्थित रहेंगे।