बीजापुर मार्च 2022- जिले में ग्रामीणों से परस्पर संवाद एवं जीवंत संपर्क स्थापित करने सहित उनकी मांग तथा समस्याओं के निराकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से समाधान शिविरों के आयोजन की कड़ी में भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारेगुड़ा में खण्ड स्तरीय समाधान शिविर संपन्न हुई। इस समाधान शिविर में जिला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री बसंतराव ताटी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा तहसीलदार श्री ओमकारेश्वर सिंह ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी मांग एवं समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनी और निराकरण के लिए आवश्यक पहल किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्री बसंतराव ताटी ने ग्रामीणों से समाधान शिविर में अपनी तथा अपने गांव की जरूरत, मांग एवं समस्या के बारे में अवगत कराने का आग्रह करते हुए कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की छोटी-छोटी मांग एवं समस्याओं का मौके पर निराकरण करना है। उन्होने कहा कि ग्रामीण अपनी मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील, जनपद पंचायत और अन्य कार्यालय जाते हैं तथा अधिकारी के बैठक या भ्रमण पर होने की स्थिति में बिना काम निपटाये वापस आना पड़ता है। जिससे समय और धन दोनों जाया होती है। आज यहां समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं, जो ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं से अवगत होने के साथ ही निराकरण करेंगे। ग्रामीण जन शिविर में अपनी और अपने गांव की जरूरत, मांग एवं समस्याओं के बारे में बतायें। नामांतरण-बंटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व मामले निराकरण सहित जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड हेतु पंजीयन किया जा रहा है। इसके साथ ही पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा ऋण तथा अन्य स्वरोजगार योजनाओं के तहत हितग्राहियों का चयन किया जा रहा है। इस दिशा में ग्रामीणजन आगे आकर लाभान्वित होने सहित विकास में सहभागिता निभायें। जिला पंचायत सदस्य श्री ताटी ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों से आग्रह किया। शिविर में प्राप्त कुल 452 आवेदन पत्रों में से 4 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। वहीं शेष 448 प्रकरणों के निराकरण हेतु समय-सीमा निर्धारित कर सम्बन्धित आवेदकों को अवगत कराया गया। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, महिला एवं बाल विकास, स्कुल शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जनसंपर्क विभाग द्वारा जनमन पत्रिका सहित आदिवासी हित सबसे आगे, किसानों, मजदूरों और गरीबों को न्याय, हमर संस्कृति-हमर तिहार आदि ब्रोसर, पेम्पलेट ग्रामीणों को वितरित किया गया। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर में 89 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क औषधि प्रदान किया गया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर पोषण पखवाड़ा आयोजन के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। इसके साथ ही स्टॉल में विभिन्न पोषण सम्बधी व्यंजन एवं फल तथा साग-सब्जी को प्रदर्शित कर गर्भवती माताओं तथा पोषक माताओं को सुपोषण सम्बधी परामर्श दी गयी। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों सहित तहसीलदार श्री ओमकारेश्वर सिंह, सीईओ जनपद पंचायत श्री विजय नारायण तिवारी और विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी, मैदानी अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। शिविर का संचालन एवं आभार प्रदर्शन एडीईओ श्री प्रदीप कोर्राम ने किया।
संबंधित खबरें
रामनगर जलाशय के नवीनीकरण के लिए 2.52 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर मार्च 2022/ जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बलरामपुर-रामानुंजगंज जिले के वाड्राफनगर विकासखंड की रामनगर जलाशय योजना के नवीनीकरण कार्य के लिए 2 करोड़ 52 लाख 4 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार अम्बिकापुर को प्रदान की गई है। इस कार्य को कराये जाने से जलाशय की रूपांकित सिंचाई […]
जिला अस्पताल में डायलिसिस से मिल रही बड़ी राहत
जांजगीर में मरीजों को मिल रही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधाजिला अस्पताल में रोजाना औसतन 10 डायलिसिस, अभी तक कुल 1621 बार डायलिसिस जांजगीर चांपा, नवंबर 2022/ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में निरंतर काम हो रहा है। इसी कड़ी में जिला […]
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय करें -सांसद श्री महेश कश्यपसंसदीय क्षेत्र जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
बीजापुर 18 जुलाई 2024/sns/- सांसद श्री महेश कश्यप की अध्यक्षता में मंगलवार को इन्द्रावती सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। सांसद ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में बड़े.बड़े संकेतक बोर्ड लगाने, स्पीड़ ब्रेकर, रेडियम, सीट बेल्ट, हेलमेट, आवारा पशुओ को सड़क से हटाने, यातायात नियमों का […]