सुकमा 29 मार्च 2022/ विकास खण्ड समग्र शिक्षा सुकमा द्वारा सरल कार्यक्रम के तहत 26 से 28 मार्च तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें सुकमा विकास खण्ड के समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कक्षा तीसरी से पांचवी के बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से भाषा और गणित में दक्ष किए जाने विस्तार से समझाया गया। बच्चों के गतिविधियों आंकलन मोबाइल एप्प के माध्यम से चार बार किया जाएगा। जिसका प्रथम आकलन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में किया जाना है ।
सरल कार्यक्रम प्रशिक्षण के उद्घाटन व समापन अवसर पर सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रफुल्ल डेनियल उपस्थित रहे, जिन्होंने समस्त संकुल समन्वयक को संबोधित किया साथ ही इस प्रशिक्षण को संकुल स्तर पर शिक्षकों को तीन दिवसीय सफल प्रशिक्षण आयोजित कर शालाओं में शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने निर्देश दिया गया ।