रायगढ़, 31 मार्च 2022/ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण कार्यक्रम का संकुल केंद्र धनागर में शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। श्री यशपाल नायक के द्वारा 31 मार्च को प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक संकुल केंद्र धनागर में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें संकुल केंद्र धनागर के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला जोरापाली श्री आशीष रंगारी ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरल प्रशिक्षण कार्यक्रम कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों के भाषा एवं गणित शिक्षण पर आधारित है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सभी बच्चे सरल कहानियां समझ के साथ आसानी से पढ़ सकें व गणित में तीन अंकों की संख्या का एक अंक से भाग कर सकें। छ.ग.राज्य में कोरोना काल में हुए शैक्षिक ह्रास को न्यूनतम स्तर तक लाने व गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि हेतु ग्रीष्मावकाश में कटौती के आधार पर कक्षा तीसरी, चौथी व पांचवीं के लिए संचालित सरल कार्यक्रम माह अप्रैल 2022 में शुरु किया जाना है। जिसके लिए सभी प्राथमिक शालाओं को अपने कक्षा तीसरी व पांचवी के विद्यार्थियों का असर टूलकिट के माध्यम से आंकलन करना होगा।
सीएसी संकुल केंद्र धनागर श्री यशपाल नायक में तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिवस की गतिविधियां अंतर्गत प्रशिक्षण के प्रथम दिवस को सरल प्रशिक्षण के उद्देश्य, आवश्यकता, उपयोगिता एवं जीपी एप इंस्टालेशन की विस्तृत जानकारी देना है। असर के रिपोर्ट का तुलनात्मक अध्ययन किया जाना है। भाषा विषय पर गतिविधियाँ रखी जानी है। द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गणित विषय पर आधारित अवधारणा, अंक वाचन, शून्य की समझ, संख्या चार्ट, स्थानीय मान, घटाव की अवधारणा, गुणा एवं भाग की अवधारणा को स्पष्ट किया जाना है। अंत में बच्चों के आकलन लेने संबंधी मटेरियल वितरित किया जाएगा तथा आनलाईन कोर्स पर चर्चा की जाएगी। तृतीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाषा शिक्षण के अन्तर्गत विभिन्न पहलुओं को गतिविधियों के द्वारा बतलाया जाएगा। जिसमें गपशप की गतिविधि, सोचो और बोलो, कहानी पर गपशप, चोरमोर का खेल, बारहखड़ी वाचन, शब्द निर्माण पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। निक्लर तथा टेलीप्रेक्टिस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सरल प्रोग्राम ग्रीष्मकाल के अवधि में स्कूल, वार्ड तथा ग्राम में चलने वाला कार्यक्रम है जिसमें बच्चों का बेसलाइन और अंत में एन्डलाइन असेसमेन्ट तैयार किया जाना है। यह असेसमेन्ट सामाजिक अंकेक्षण के स्वरूप में पालक, शिक्षा समिति, पंचायत समिति व जनसामान्य के समक्ष सम्पन्न किया जाना है। प्रारम्भ में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों का बेसलाइन तैयार किया जायेगा। इसके बाद 30 से 45 दिवस का गतिविधिमूलक सरल कार्यक्रम चलाया जायेगा। निक्लर एप, टेलिप्रेक्टिस व अन्य संसाधनों के उपयोग से अधिगम प्रतिफल के अनुरुप भाषायी दक्षता में कहानी स्तर व गणितीय दक्षता में भाग स्तर पर विद्यार्थियों को लाने का लक्ष्य लेकर अंत में विद्यार्थियों का एंडलाइन असेसमेन्ट तैयार किया जायेगा। इसे आनलाईन व लिखित रिकार्ड के रुप में संकलित किया जाना होगा। उक्त प्रशिक्षण में श्री लक्ष्मीकांत पटेल, श्रीमती लक्ष्मीन पटेल, सरोज साहू, श्रीमती शबाना खातून, सोमा ठाकुर, विजयलक्ष्मी देवांगन, लक्ष्मी पटेल, गौरी पटेल, लालकी ओहिदार, सपना वैष्णव, विनीता एक्का, अंजना साहू, धरम सिंह नायक, नरेश नायक, ईश्वर प्रसाद सारथी, राम प्रसाद खडिय़ा, यज्ञ कुमार पटेल, श्री बरुआ, रामकुमार डनसेना सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।