छत्तीसगढ़

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

दुर्ग 31 मार्च 2022/ संप्रेक्षण गृह की नई बिल्डिंग में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यहां सुरक्षा भी मजबूत रखी जाएगी। बाऊंड्रीवाल ऊंची कराई जाएगी, कैंपस में हर तरफ सीसीटीवी कैमरे होंगे। जगमग रौशनी से पूरा कैंपस रोशन होगा। शुद्ध पेयजल आदि सभी जरूरतें मुहैया कराई जाएंगी। यह निर्णय आज एडीएम श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में संप्रेक्षण गृह में मेडिकल टीम की पुनरावृत्ति बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बच्चों के रचनात्मक विकास के लिए मनोवैज्ञानिक काउंसलर की सेवाएं लेने पर चर्चा हुई। संप्रेक्षण गृह में बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष रूप से रणनीति बनाई गई। यहां पर निर्णय लिया गया कि जो शिक्षक वालंटियर के रूप में अतिरिक्त समय देना चाहते हों, उन्हें इन बच्चों की विशेष पढ़ाई के लिए लगाया जाए। बैठक में बच्चों के पलायन पर विशेष रूप से नजर रखने निर्देश दिये गये। गांवों में पलायन की सूची पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये गये। एडीएम ने कहा कि रैंडम तरीके से गांवों की पलायन सूची देखें। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिये। एडीएम ने कहा कि रसमड़ा जैसे इंडस्ट्रियल एरिया में रैंडम तरीके से जांच की जाए ताकि चाइल्ड लेबर जैसी परिस्थितियां जिले में बिल्कुल न बनें। उन्होंने कहा कि बच्चों से भिक्षावृत्ति जैसी चीजों पर विशेष रूप से नजर रखनी है। इसके लिए चाइल्ड लाइन की टीम प्रोएक्टिव होकर काम करें। उन्होंने कहा कि कैंपस के भीतर बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए रचनात्मक गतिविधियों का होना बेहद आवश्यक है। इससे बच्चों की ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगेगी। संप्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों की निःशुल्क लीगल एड दिलाने पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छा खाना मिलता रहे, इसकी भी मानिटरिंग बेहद जरूरी है। संस्था का कार्य देख रहे अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सप्ताह में खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण होता रहे ताकि बच्चों को अच्छे खाने की आपूर्ति हमेशा सुनिश्चित रहे। बैठक में समिति की पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों पर भी समीक्षा की गई।
अवैध होर्डिंग हटेगा सखी वन स्टाप सेंटर से- बैठक में सखी वन स्पाट सेंटर में लगाये गये अवैध होर्डिंग का मुद्दा भी आया। एडीएम ने इसे हटवाने के निर्देश दुर्ग निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी को दिये। एडीएम ने सखी वन स्टाप सेंटर के कार्यकलापों की समीक्षा भी की। यहां की प्रभारी अधिकारी ने विस्तार से सेंटर में चल रही गतिविधि की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *